शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट,बारे को हराकर गाजीपुर की टीम ने फाइनल में।

3 months ago 134
ARTICLE AD BOX

- एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया।

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के बिराहिमपुर करजा खेल मैदान में चल रहे शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गाजीपुर की टीम ने उत्तर प्रदेश बारे की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बखोरापुर के बीजेपी नेता अजय सिंह द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पहले हाफ से ही गाजीपुर की टीम काफी हमलावर रही। पहले हाफ के छठे मिनट में ही गाजीपुर के कप्तान मोनू ने पहला गोल किया। इसके बाद पहले गाजीपुर के खिलाड़ियों ने गोल के कई मौके बनाए और 29 वें मिनट में दूसरा गोल भी किया। दूसरी तरफ बारे की टीम को भी गोल करने के कई मौके मिले लेकिन खिलाड़ी गेंद को गोल पोस्ट तक नहीं भेज सके। सेकंड हाफ में बारे की टीम ने वापसी करने की पूरी कोशिश की और आक्रामक तरीके से गेंद को स्ट्राइक किया लेकिन गाजीपुर के डिफेंस के सामने उनकी एक नहीं चली। पहले सेमीफाइनल का तीसरा गोल गाजीपुर की तरफ से दूसरे हाफ के 15 मिनट में हुआ। दूसरे हाफ की समाप्ति तक बारे की टीम अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इस तरह से गाजीपुर की टीम ने इस मुकाबले को 3-0 से जीत लिया और टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। गाजीपुर की तरफ से पहले गोल कप्तान मा दूसरा गोल रोहित जबकि तीसरा गोल आमिर ने किया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गाजीपुर की टीम के रोहित को दिया गया।  फाइनल मुकाबले में गाजीपुर की भिडंत गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल जो कि बिहार की पकड़ी और बक्सर टीम के बीच होगा के विनर से होगा। इससे पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, जिला परिषद सदस्य सर्वजीत सिंह पुष्पेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान सरपंच बिंदेश्वरी सिंह, पैक्स अध्यक्ष रमेश सिंह, टिंकू सिंह, भूषण सिंह, दीपक सिंह यशवंत सिंह राम प्रताप सिंह गोलू सिंह विशाल सिंह प्रकाश सिंह आशुतोष सिंह सहित बड़हरा के हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।