लोक सेवा आश्रम परिसर में स्थित राष्ट्रीय कला मंच पर कलाकारों ने दिखाई अपनी कला का प्रदर्शन

3 months ago 69
ARTICLE AD BOX

सोनपुर। हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम मे 7 अगस्त 2024. (बुधवार) को यहां के व्यवस्थापक संत विष्णु दास उदासीन उर्फ़ मौनी बाबा के अध्यक्षता में संध्या 7:30 बजे संस्था के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा राम लखन दास की 55 वीं पुण्यतिथि विधि विधान के साथ मनाया गया.  इस अवसर पर मंच पर रखे गए बैकुंठवासी संत बाबा राम लखन दास एवं उनके शिष्य बैकुंठवासी रामदास उदासीन की तैल चित्र पर सर्वप्रथम मौनी बाबा के द्वारा माल्यार्पण किया गया.ततपश्चात् आश्रम से जुड़े अनिल सिंह गौतम, हरिमोहन यादव,नित्यानंद सिंह,आश्रम के विधि सलाहकार विश्वनाथ सिंह, अधिवक्ता अभय कुमार सिंह, उद्भोषक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह गौतम,सुनील कुमार यादव आदि द्वारा बारी बारी से अक्षत चंदन लगाकर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया.अपने अध्यक्षीय संबोधन मे संत मौनी बाबा ने सविस्तार रूप से संत बाबा रामलखन दास एवं आश्रम की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा अद्भुत संत थे. उनके द्वारा दिया आशीर्वाद हर किसी को पलीभुत होता था. लोक सेवा आश्रम तथा होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम के वे जन्मदाता थे. यह वही आश्रम है जिसके संत रहे गंगादास जी  पांव में खड़ाऊ पहन कर उफनती  गंगा और गंडक नदी पार कर पटना सिटी से सोनपुर मुस्कुराते हुए पधारे थे और मां गंगे से आशीर्वाद प्राप्त किया था. 44 वर्षों से नियंत्रण इस आश्रम से जुड़े डॉक्टर अशोक कुमार सिंह गौतम ने कहा कि मैं मौनी बाबा के साथ हूं और प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाने के लिए सर्वदा मददगार रहूंगा. हरिमोहन यादव ने भी कहा कि लोक सेवा आश्रम और मौनी बाबा का आशीर्वाद हमें प्राप्त है इसलिए मैं आश्रम के प्रति समर्पित हूं और रहूंगा. आश्रम के विधि सलाहकार विश्वनाथ सिंह अधिवक्ता ने कहा कि बैकुंठवासी रामदास उदासीन के आदेश पर मै एक पुस्तक लिखी जिसमें आश्रम का पूरा इतिहास अंकित है.वह पुस्तक अब दुर्लभ सा हो गया है. पिछले वर्षों भी अनिल सिंह गौतम के आर्थिक सहयोग से यहां के भगवान सूर्य व शनिदेव पर पुस्तक लिखी जिसकी सर्वदा से मांग जारी है.

 आकाशवाणी दूरदर्शन के प्रोग्राम निर्देशक कलाकार राजकुमार नाहर ने भी अपनी टीम के साथ दोनों संत को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया फिर स्वयं तबला बजाकर दर्शकों को खूब तालियां बजवाई.