बड़हरा में एक कार से साढ़े चार लाख रूपये जब्त मचा हड़कंप।

9 months ago 174
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बड़हरा थाना के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक कार से साढ़े चार लाख नगद रूपये बरामद किया गया है। सीओ रिंकू यादव के नेतृत्व में लगे वाहन चेकिंग के दौरान बरामद रूपये को उसे जब्त कर चालान भर उसे सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है। जिसके गाड़ी से रूपये जब्त किया गया है। उस पर सवार व्यक्ति आशुतोष कुमार के आधार कार्ड पर जिला अरवल थाना करपी गांव बम्बई अंकित है। लेकिन व्यक्ति अपने को गडहनी थाना क्षेत्र के अगियांव का मूल निवासी बता रहा है ।उसने बताया की वह एक कोंटेक्टर है। और वह अपने कर्मचारियों को सैलेरी देने के लिए रूपये छपरा लेकर जा रहा था। लेकिन व्यक्ति द्वारा इसका किसी भी तरह का साक्ष्य पुलिस के पास प्रस्तुत नही किया गया । सीओ ने बताया की जब्त रूपये को लेकर युवक को इसका सही ब्योरा देना होगा । जांच के क्रम में सही पाय जाने पर युवक को रुपया कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस कर दी जाएगी। रूपये जब्त होने की खबर मिलते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ 50 हजार से ज्यादा रूपये रख कर चलने वाले लोगों में खलबली मच गया है।आपको बता दे की चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति 50 हजार से ज्यादा रूपये अपने पास नही रख सकता है ।