ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के बिराहींपुर-करजा प्लस टू विद्यालय खेल मैदान में संचालित शहीद सर्वेश्वर पाण्डेय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मैच गाजीपुर और छपरा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले के बीच हुआ। मैच में गाजीपुर की टीम ने छपरा बरेजा की टीम को टाई ब्रेकर से हराया। खेल के अंतिम दौर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद मैच का परिणाम निकालने के लिए टाइ ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। टाइ ब्रेकर में गाजीपुर की टीम ने तीन गोल किया। जबकि छपरा की टीम सिर्फ एक गोल कर सकी।
इस हार के साथ छपरा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं गाजीपुर को सेमीफाइनल में जगह मिल गई है। मैच में रेफरी की भूमिका में डॉक्टर रंजन सिंह, गजेंद्र सिंह, राहुल सिंह और प्रशांत सिंह थे।
खेल के प्रारंभ में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एकवना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने उनका हौसला बढ़ाया। इस टूर्नामेंट का आयोजन बड़हरा के बखोरापुर निवासी उद्योगपति अजय सिंह के द्वारा कराया जा रहा है। मैच के दौरान रामप्रताप सिंह, भूषण सिंह, रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, यशवंत सिंह, आशुतोष सिंह, गोलू सिंह, विशाल सिंह, गुलशन सिंह, तेज प्रताप सिंह और दीपक सिंह मौजूद थे। टूर्नामेंट के चौथे दिन का मुकाबला बसंतपुर तथा पकड़ी की टीमों के बीच होगा।