बड़हरा खेल से मानसिक विकास के साथ आपसी भाईचारा बढ़ता है: उद्योगपति अजय सिंह

9 months ago 146
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के दुर्ग टोला गांव स्थित खेल मैदान पर गुरुवार के दिन क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। इस छह ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुर्गटोला व महुदही गांव के बीच हुआ । जिसमे इस चील चिलाती धूप व भीषण गर्मी में महुदही की टीम ने छह ओवर में मात्र 55 रन ही बना पाया । वही दुर्गटोला क्रिकेट टीम 55 रन का कठिन लक्ष्य मात्र 3 ओवर 2 गेंद पर 56 रन बना विजेता बन कप पर कब्जा जमा लिया। इस खेल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज सेवी सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरण करते हुए  विजेता को 1100  व उप विजेता 551व आयोजन समिति को 5100 रूपये नगद दिया । इस दौरान उन्होंने कहा की खेल से मानसिक विकास होने के साथ आपसी भाईचारा भी बढ़ता है ।  क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन करने में चंदन सिंह,विकास कुमार,अमित यादव,मुन्ना कुमार,विक्की कुमार व विवेक यादव का सराहनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर सैकड़ों दर्शको के साथ कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।