बखोरापुर गांव मे समाजसेवी सह उद्योगपति ने 11 गांव के खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरण किया गया।

8 months ago 226
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत बखोरापुर गांव में समाजसेवी सह उद्योगपति ने प्रखंड के 11 गांव के खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरण किया । उन्होंने प्रखंड के दुर्गटोला गांव के फुटबॉल टीम एवं लवकुशपुर,छोटका इटहना,मानपुर, इटहना, बिंद टोला,महुदही,मुबारकपुर, घेघटा व गुंडी गांव के क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल का कीट दिया गया। जिसमे खिलाड़ियों को दो बल्ला,जर्सी,विकेट,बाल आदि समान दिया गया । इस दौरान उद्योगपति सह समाज सेवी ने  खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया का स्लोगन देते हुए कहा की खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होने के साथ उनकी अंदर की प्रतिभा उभर कर सामने आती है । उन्होंने ससमय खिलाड़ियों को मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा की आने वाले समय में हमारे भोजपुर जनपथ के खिलाड़ी देश में नहीं विदेश में भी अपने जिला व प्रखंड का नाम रोशन करेंगे । खेल सामग्री वितरण के दौरान इन गांव से आए खिलाड़ी अपने खेल संबंधित खेल कीट पाने के बाद उनमें काफी हर्ष था।  इसके लिए खिलाड़ियों ने वितरण कर्ता की काफी सराहना किया । खेल सामग्री वितरण के उस दौरान गणमान्य व बुधिजीबियो के साथ सैकड़ो गांव के ग्रामीण व खेल प्रेमी के साथ खिलाड़ी मौजूद थे ।