फूहां गांव मे वालीवाल टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया।

3 days ago 156
ARTICLE AD BOX

बड़हरा/कोईलवर।प्रखंड अंतर्गत फूहां गांव मे श्री मुक्ति नाथ सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल (रात्रि ) टूर्नामेंट 2025 श्री ईश्वर दयाल सिंह के सौजन्य से उनके गांव फुहाँ में आयोजित किया गया।  जिसमे भोजपुर के बिभिन्न गांव, कुल्हड़िया, सोनघाट्टा, फुहाँ, बबुरा, मथवालिया, बडका लौहर, मटियारा, तथा नारायणपुर की टीम हिस्सा ली। गेम का फाइनल मुकाबला मथवालिया और नारायणपुर के बीच हुआ।श्री मुक्ति नाथ सिंह वॉलीबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा सिंह भारद्वाज, जिला परिषद बड़हरा ने बिभिन्न मीडिया, फुहाँ गांव तथा अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थिति में फीता काट कर टूर्नामेंट का बिधिवत उद्घाटन खेल के संयोजक श्री ईश्वर दयाल सिंह के साथ सयुक्त रूप से किया।तथा बिगत दिन में जो अपने पड़ोसी देश के बहकावे में आकर कुछ आतंकियों द्वारा पहलगाम मे निहत्थे लोगो पर कायरता पूर्ण घटना को अंजाम दिया उन सभी हत्याओं की भर्त्सना करते हुए 2 मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, अपने  उद्घाटन भाषण में श्रीमति पूजा सिंह भारद्वाज, जिला परिषद ने सभी खिलाड़ियों को अपना उत्तम खेल खेलने तथा अन्य शारीरिक गेमो में रूचि रख अपने भविष्य को सुधारने की सलाह दी।इसी क्रम में खेल के संयोजक ईश्वर दयाल सिंह न कहा की इस बर्ष तों यह शुरुआत है।गांव तथा पंचायत के बच्चे चाहे और अपनी खेल के प्रति रूचि दिखावे तों इस तरह के और भी टूर्नामेंट करवाने के लिए हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाएंगे, मैच का फाइनल मुकाबला मथवलिया और नारायणपुर के बीच हुआ।जिसमे नारायणपुर की टीम ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर श्री मुक्ति नाथ सिंह वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 की ट्रॉफी और नगद 2100/- रूपये का इनाम अपने नाम किया।इसी के साथ मथवालिया टीम को उपविजेता ट्रॉफी तथा नगद इनाम 1100/- राशि अपने नाम की, विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा इनाम की राशि टूर्नामेंट के संयोजक श्री ईश्वर दयाल सिंह के द्वारा गांव के श्री राजू सिंह, रोहित सिंह, गेम के कमेंटटर हरेन्द्र सिंह, रेफरी बिट्टू सिंह, तथा बंटी सिंह, राजा सिंह, अंकित, नितिन, अमन, सूरज के उपस्थिति मे प्रदान की। इसी के साथ खेल को उम्दा नियम कानूनों के साथ संचालित करने के उपलक्छ में दोनों रेफरी को भी ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।श्री ईश्वर दयाल सिंह ने खेल में भाग लेने के लिए तथा बिना किसी बिबाद के खेल को संपन्न करने हेतु सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया तथा शुभकामनायें देते हुए श्री मुक्ति नाथ सिंह वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 को समाप्त घोषित किया गया।