कविवर कन्हैया के जन्मशती वर्ष को समर्पित रहा छपरा इप्टा का 27वाँ सम्मेलन।

3 months ago 58
ARTICLE AD BOX

छपरा। भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) छपरा का 27 वाँ सम्मेलन आज रविवार को श्री लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केन्द्र में नफ़रतों के खिलाफ ढ़ाई आखर प्रेम और सबके लिए एक सुंदर संसार के संकल्प और जो साथी सफ़र में छूट गये उनकी याद में 5 सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

सम्मेलन की शुरुआत इप्टा ध्वजारोहण के साथ हुआ जिसके बाद सामूहिक रूप से इप्टा गीत को गाकर 27वें छपरा इप्टा सम्मेलन का आगाज किया गया। जिसमे छपरा इप्टा के वरीय अधिकारी और सदस्यों के साथ ही बिहार इप्टा के कार्यवाहक महा सचिव और पटना इप्टा के अधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, शालिग्राम विश्वकर्मा, फिरोज असरफ खान, डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में डॉ लालबाबू यादव, दिनेश कुमार पर्बत, डॉ कंचन माला, श्याम शानू एवं अन्य सदस्यों को मौजूदगी में संपन्न सांगठनिक सत्र में सचिव अमित रंजन ने प्रतिवेदन पेश किया जिस पर बहस के बाद आंशिक संशोधन के साथ अनुमोदित किया गया। 

सम्मेलन में छपरा इप्टा की 28वीं कार्यकारिणी का मनोयन किया गया। जिसमे संरक्षक मंडल में डॉ. लालबाबू यादव, सेवानिवृत प्राध्यापक सह वरिष्ठ रंगकर्मी, किसान नेता जगन्नाथ तिवारी, लोक अभियोजक सह वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेंद्र नाथ सिंह, सेवानिवृत बैंकर सह संस्कृतिकर्मी दिनेश कुमार पर्बत, सेवानिवृत एनएसएस समन्वयक सह रंगकर्मी प्रो (डॉ०) विद्यावचास्पति त्रिपाठी, व्यवसायी सह संस्कृतिकर्मी सच्चिदानंद प्रसाद, शिक्षाविद् सह संस्कृतिकर्मी शैलेश कुमार सिंह मनोनीत की गई। 5 सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल प्रो0 (डॉ0) वीरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद, अधिवक्ता सह इप्टा रंगकर्मी बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, सेवानिवृत चिकित्सक डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, इप्टा रंगकर्मी श्याम सानू को बनाया गया। 

 सेवानिवृत हिन्दी विभागाध्यक्ष सह संस्कृतिकर्मी प्रो (डॉ०) कंचन माला एवं पूनम सिंह मनोनित किए गए। सचिव पद पर पत्रकार अधिवक्ता रंगकर्मी डॉ. अमित रंजन, संयुक्त सचिव के पद पर स्वास्थ्यकर्मी सह रंगकर्मी रंजीत भोजपुरिया और संगीत शिक्षिका, संगीत निर्देशिका सह लोक गायिका लक्ष्मी कुमारी एवं सहायक सचिव के पद के लिए पत्रकार अमन कुमार सिंह और बीमाकर्मी प्रमोद सिंह टुन्ना का चयन हुआ। कोषाध्यक्ष के पद पर प्रियंका कुमारी, संगीत शिक्षिका का मनोनयन किया गया।

वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रुप में प्रो (डॉ०) उषा कुमारी, श्रीमती कंचन बाला, डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र चौधरी, चंदन कुमार, अमितेश ' पप्पू', विनय कुमार, शैलेंद्र कुमार शाही, कुमार गौरव, बेदार बख्त, मंटू कुमार यादव, आमिर सोहेल, नज़रे इमाम एवं सुग्रीव गुप्ता का मनोनयन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार इप्टा के कार्यवाहक महासचिव फिरोज़ असरफ खान मौजूद रहे।

 सांस्कृतिक सत्र में कंचन बाला ने कहब त लाग जाई धक से और जनता के आवे पलटनिया मिलेगा झकझोर दुनिया, लक्ष्मी कुमारी ने कजरी और चान मारेला नजरिया के बान, प्रियंका कुमारी ने पिया मेंहदी लेआ द मोतीझील से, रुबी यादव ने पिया मोर गईले परदेश ए बटोही भैया और कजरी की प्रस्तुति दी तो वहीं सोनम मिश्रा के निर्देशन में  रुबी यादव, दीपू कुमार, विवेक गोस्वामी, पूजा कुमारी, पूजा कुमारी, विवेक यादव ने भिखारी ठाकुर कृत बिदेसिया नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गयी।