638 करोड़ 27 लाख की लागत से बिहार के 533 प्रखण्डों के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदानों के निर्माण हुआ कार्यारम्भ।

3 months ago 204
ARTICLE AD BOX

- सारण जिला के 180 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 207 स्थलों पर खेल मैदान के निर्माण का भी हुआ कार्यारम्भ।

इसी क्रम में आज दिनांक 19.12.2024 को 18 करोड़ 73 लाख रू० की लागत से सारण जिला अंतर्गत 180 ग्राम पंचायतों के 207 स्थानों पर मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें अमनौर-10, बनियापुर-20, छपरा सदर-07, दरियापुर 18, दिघवारा-04, एकमा-12, गड़खा-12, इसुआपुर-18, जलालपुर 12, लहलादपुर-05, मकेर-06, मांझी-13, मढ़ौरा 13, मशरख 17, नगरा-05, पानापुर-08, परसा-07, रिविलगंज-05, सोनपुर-07 तथा तरैया-08 खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है।

जिला में विकसित कराये जा रहे खेल मैदानों में निम्नलिखित खेल सुविधाएँ विकसित की जा रही है-

(1) 207 Running Track

(2) 24 फुटबॉल मैदान

(3) 207 बॉलीवॉल कोर्ट

(4) 207 बास्केट बॉल कोर्ट

(5) 207 बैडमिंटन कोर्ट

(6) 100 हाईजम्प ट्रैक

(7) 99 लॉगजम्प ट्रैक

(8) 80 खोखो कोर्ट

      राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किया गया जहाँ जिलाधिकारी श्री अमन समीर, उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, निदेशक डीआरडीए श्री कय्यूम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।