ARTICLE AD BOX
डोरीगंज।चिरांद में गंगा महाआरती की तैयारियां जोरों परचिरांद में होने वाली वार्षिक गंगा महाआरती की तैयारियां पूरी कर ली गईं है।
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन शनिवार को चिरांद विकास परिषद व गंगासमग्र द्वारा गंगा, सरयू और सोन नदियों के संगम तीर्थ चिरांद में होने वाली वार्षिक गंगा महाआरती की तैयारियां पूरी कर ली गईं है। गंगा महाआरती के साथ शुरू होने वाले गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना महोत्सव में कइ संत महात्मा भी भाग लेंगे। जिनमे लक्ष्मण किलाधीश व अयोध्या मंदिर के महंथ मैथिलीरमण शरण जी महाराज,हनुमत निवास पीठाधीश्वर मिथिलेश नंनदनी जी महाराज,श्री श्री 1008 कृष्ण गिरी नागा बाबा, सहित वाराणसी ,मथुरा वृन्दावन,चित्रकूट आदि के संत महात्मा शामिल होंगे।
इस संबंध मे परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम मे अतिथियों,विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण दिया जा रहा है उनकी स्वीकृति के बाद नामो की घोसना की जाएगी वहीं हर वर्ष की तरह शिक्ष,स्वास्थ्य,सामाजिक,पर्यावरण तथा कृषि के क्षेत्र मे कार्य करने वाले पांच लोगों को चिरांद रत्न दिया जाएगा साथ परिषद के सदस्यों द्वारा इस वर्ष ग्यारह सौ वृक्ष लगाए जाएंगे। उक्त अवसर पर रघुनाथ सिंह,हरिद्वार सिंह,श्रीकांत पांडेय,डाॅ शम्भू नाथ तिवारी,राशेश्वर सिंह,हेमंत सिंह,बिपिन सिंह,मोहन,शुशील पाण्डेय,रणजीत कुमार सिंह,पासवान,गिरजन पासवान, चंदन कुमार,राजकिशोर प्रसाद,जी विजय,जुही राय,कुमार आनंद, शंकर पासवान,प्रभाशंकर मिश्रा मुकेश सिंह।